26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी…किया था ऐसा काम…

महिला की नाक की बाली लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...

crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...

crime news: हिण्डोली. चतरगंज नहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर 10 जून को एक महिला की नाक की बाली छीन कर ले जाने के दो आरोपियों को हिण्डोली पुलिस ने मंगलवार को अजमेर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि 10 जून 2021 को चतरगंज निवासी एक महिला मोत्या बाई गुर्जर नहर के पास एक दुकान में कपड़े खरीदने जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक नाक की बाली छीन कर भाग गए थे। मामले में दो आरोपियों देवली निवासी राजेश मीणा सीताराम पुरा कॉलोनी देवली व लोकेश कुमार मीणा निवासी घटियाली थाना सावर को अजमेर से गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
स्मैक सप्लाई करने का आरोपी पकड़ा
लाखेरी. कापरेन क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने के आरोपी को लाखेरी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि 7 जनवरी को बोरदा माल निवासी हनुमान सिंह को 6 ग्राम 410 मिलीग्राम स्मैक बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान लाखेरी व कापरेन क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने के मामलें में कापरेन निवासी बाबू अली का नाम सामने आया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर लगा रखे थे। आरोपी कापरेन में घर पहुंच रहा था, उसी समय उसको धर दबोचा। पुलिस नेे बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायालय बूंदी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

पेट्रोल पंप कर्मी से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
करवर. कस्बे में जरखोदा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंपकर्मी से रविवार देर शाम को मारपीट कर लूट करने के चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी राजाराम गुर्जर ने सोमवार को 6 आरोपियों के मारपीट करने व मोबाइल व राशि लूटने की पुलिस को रिपोर्ट सौंपी थी। मंगलवार को 4 आरोपियों को पुलिस ने सवाईमाधोपुर के रवांजना मोड तथा साकली गांव से डिटेन कर करवर थाने लाए। आरोपी धर्म सिंह गुर्जर (19), बोलता राम गुर्जर (19), राकेश मीणा(18) रामकेश मीणा(21) से पूछताछ पर उन्होंने घटना को कबूल लिया। वहीं अन्य लूट की तीन वारदातों का भी खुलासा हुआ। थानाधिकारी यादव ने बताया कि वारदात में लिप्त अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।