
बूंदी के एक परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देकर बाहर आते परीक्षार्थी।
बूंदी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों में प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पारियों में चली। निर्धारित समय पर शुरू हुई परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया गया।
पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली। जिसमें कुल 7008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 5 हजार 936 उपस्थित रहे। एवं 1072 अनुपस्थित रहें। उपस्थिति का प्रतिशत 84.70 रहा। दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें 7008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5 हजार 994 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1014 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उपस्थित का प्रतिशत 85.53 रहा। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि जिले में परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। सुरक्षा की ²ष्टि से परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए 4 फ्लाईंग स्क्वायड दल गठित किए गए।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त रहे। परीक्षार्थीयों को पहुंचाया केंद्र तक जेल प्रहरी परीक्षा के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड बूंदी के स्थानीय संघ के माध्यम से रोवर लीडर लोकेश सैनी, जसपाल ङ्क्षसह अंकित, विजय तंवर तथा लोकेश गुर्जर आदि स्काउट और रोवर्स के द्वारा बस स्टैंड बूंदी में हेल्प डेस्क कैंप लगाकर बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने को लेकर मदद की। कई परीक्षार्थियों को बाइक के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस दौरान हेल्प डेस्क की शुरुआत सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर एवं स्थानीय संघ बूंदी के सचिव सतीश कुमार जोशी द्वारा की गई। इसके साथ ही यहां बस स्टैंड पर पक्षियों के लिए पङ्क्षरडें भी बांधे गए।
Published on:
13 Apr 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
