27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल के इंतजार के बाद 84 जरूरतमंद लोगों के बनेंगे आवास

कस्बे में 84 जरूरतमंद लोगों के प्रधानमंत्री आवास बनने की स्वीकृति जारी होने के बाद गांव में हर्ष की लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Feb 10, 2025

चार साल के इंतजार के बाद 84 जरूरतमंद लोगों के बनेंगे आवास

सुवासा. प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के बाद घर-घर जाकर लाभार्थियों की जीरो ट्रैकिंग करते ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्क सहायक।

सुवासा. कस्बे में 84 जरूरतमंद लोगों के प्रधानमंत्री आवास बनने की स्वीकृति जारी होने के बाद गांव में हर्ष की लहर है। चार साल के इंतजार के बाद जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सिर के ऊपर छत की सौगात मिलेगी। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लंबे समय से पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल रहा था, जिसके चलते सूची में नाम आने के बाद भी लाभार्थी ग्राम पंचायत पंचायत समिति उपखंड अधिकारी जिला कलक्टर ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे। उसके बावजूद भी लाभार्थियों को योजना का फायदा नहीं मिल रहा था, जिसके चलते कड़ाके की सर्दी, भीषण गर्मी, तेज बारिश में खुले में रहने को मजबूर थे।

कई लोगों के आशियाने ढह चुके थे तो कई लोग कच्चे मकान को छोड़कर किराए के मकान में रहने को मजबूर थे। समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका में 31 जनवरी को 4 साल में बने 77 मकान 93 जरूरतमंद कर रहे हैं इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सुवासा गांव में प्रधानमंत्री आवास की प्रग्रति रिपोर्ट ग्राम विकास अधिकारी तालेड़ा ने ग्राम विकास अधिकारी से मांगी है और जिनके आवास अपूर्ण है उनको पूर्ण करने व नई सूची लाभार्थियों की आई है उनकी जीरो टेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

सुवासा ग्राम पंचायत में 84 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के मकान पास हुए हैं, जिनमें से 52 लाभार्थियों के दस्तावेज हमारे पास आ चुके हैं, जिनकी स्वीकृति जारी कर दी गई है, बाकी फॉर्म आने के बाद में उनकी भी स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।
नीता पारीक, विकास अधिकारी, तालेड़ा