
बूंदी. खेल संकुल में आयोजित प्र्रतियोगिता में दौड़ लगाते बच्चे।
बूंदी. अग्रसेन जयंती महोत्सव का रविवार को सुबह समाज के लोगों द्वारा ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज हुआ और खेल कूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई, जिसमें 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़, तीन टांग , सरप्राईज गेम, खो-खो, कबड्डी , प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई, जिसमें अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष आनंदीलाल अग्रवाल, मनोज जिन्दल, राजेश गर्ग, सुबोध गर्ग , बृजमोहन गर्ग, टीकम चंद जैन , विरेन्द्र गर्ग, अमन ङ्क्षजदल, गौरव गोयल आदि ने सहयोग किया।
युवा मंडल से महामंत्री राजकुमार गोयल ने देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ बालक में मानविक गोयल प्रथम 100 मीटर दौड़ के विभिन्न वर्ग में में वैभव गोयल, राधे गोयल, रिद्धि अग्रवाल व अरङ्क्षवद गोयल प्रथम रहे।200 मीटर दौड़ में अनुज अग्रवाल पूनम अग्रवाल प्रथम रहे तीन टांग दौड़ में अदिति गर्ग, आस्था गर्ग, रेवांश ङ्क्षजदल, सार्थक जैन, रिद्धि मंगल, पूनम अग्रवाल, गौरव गोयल, अनुज गर्ग प्रथम रहे। बैलून रेस में अनीता जैन, पूनम जैन प्रथम रहे। रिले रेस में देवित गर्ग, दश अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, पूनम अग्रवाल प्रथम रहे।रस्सा कशी में सोनम गर्ग की टीम प्रथम रही।खो खो में पूनम की टीम प्रथम रही कबड्डी में मनन गर्ग व नितेश गोयल की टीम प्रथम रही।
सुनाए निबंध और कविता, बांटे पुरस्कार
बूंदी. सामथ्र्य सोसायटी द्वारा ङ्क्षहदी दिवस के मौके पर दलेलपुरा स्थित भील बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सोसायटी अध्यक्ष राशि माहेश्वरी ने बताया कि सोसायटी द्वारा बच्चों के लिए निबंध लेखन व कविता पाठ का आयोजन किया। जिसमें प्रथम कृष्णा मेघवाल, द्वितीय परी मेघवाल व तृतीय स्थान पर मीना माली रही। माहेश्वरी ने बताया कि आज भारत में पाश्चात्य सभ्यता का ज्यादा प्रचलन है जिसके चलते अंग्रेजी भाषा का चलन बढ़ रहा है, परंतु ङ्क्षहदी हमारी मातृभाषा है जो हमारी सभ्यता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सोसायटी सदस्य अनिशा जैन ने बच्चों को ङ्क्षहदी दिवस पर कवितासिखाई और बच्चों को संकल्प दिलवाया कि ङ्क्षहदी एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान है जो हमें एक-दूसरे से जोड़े रखती है।
Published on:
15 Sept 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
