10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाइपलाइन कार्य में अनियमितता को लेकर फूटा रोष, एक घंटे तक जताया आक्रोश

शहर के सदर बाजार में आरयूडीपीआई द्वारा डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन कार्य में अनियमितता को लेकर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सडक़ पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

पाइपलाइन कार्य में अनियमितता को लेकर फूटा रोष, एक घंटे तक जताया आक्रोश
बूंदी की पुरानी कोतवाली के निकट सड़क पर बैठे पार्षद व अन्य।

बूंदी. शहर के सदर बाजार में आरयूडीपीआई द्वारा डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन कार्य में अनियमितता को लेकर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सडक़ पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे से अधिक चले विरोध प्रदर्शन में लोगों ने अपनी पीड़ा बताई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाईश पर लोग माने ओर धरना समाप्त किया।

धरने प्रदर्शन के दौरान पक्ष-विपक्ष के पार्षद और जनप्रतिनिधि डटे रहे। गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व सदर बाजार में काफी संघर्षों के बाद 52 लाख की लागत से नगर परिषद द्वारा सीसी रोड बनाया गया था। साथ ही नई पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन अब अमृत फैज-1 में फिर से सडक़ को खोदकर क्षत-विक्षत करते हुए नई पाइपलाइन डाली जा रही है। लोगों का कहना है कि पीएचडी से पुरानी पाइप लाइन की ड्राइंग लिए आरयूडीपीआई के ठेकेदार व एक्सन ने पुरानी लाइन पर ही वापस खुदाई कर दी।

खुदाई किए हुए 10 दिन गुजरने के प्रश्चात भी कार्य आगे नही बड़ा व बड़े-बड़े गड्ढे करके जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार रात को हुई थोड़ी सी बरसात में सदर बाजार में पानी बहा। गड्ढों में भरने से दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरने से चोटिल हुए। जिससे आक्रोशित होकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

पार्षद मोनिका शेरगढिय़ा,राजेश शेरगढिय़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी ने भी कार्य से असंतुष्ट होकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी। सूचना पर आरयूडीपीआई अधिकारी सोनम,जलदाय विभाग अधिकारी नवीन नागर, सिद्धार्थ ङ्क्षजदल, तहसीलदार अर्जुन मीना सहित पुलिस प्रशासन पहुंचा। जिसमें यह पांच दिवस में कार्य पूरा करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। धरने प्रदर्शन के दौरान पार्षद इरफान इलू, नवीन ङ्क्षसह, करण शंकर, मनीष सिसोदिया, आशीष शर्मा, मानस जैन,पूर्व पार्षद संजय भूटानी, दिलीप ङ्क्षसह, लोकेशदाधीच, प्रभात जैन,विजय टेलर, पंकज सोनी सहित अन्य क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।