24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्षिक अधिवेशन : भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना निहित

शहर के जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का सप्तम वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ।

2 min read
Google source verification
वार्षिक अधिवेशन : भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना ही निहित

वार्षिक अधिवेशन : भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना ही निहित

बूंदी.शहर के जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का सप्तम वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के सचिव लोकेश माहेश्वरी थे। अध्यक्षता जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला रहे। मुख्य अतिथि माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना ही निहित है। सहकार से समृद्धि के द्वार खुलते हैं। उन्होंने सोसायटी के कुशल कार्य संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी न्यूनतम प्रशासनिक एवं अन्य खर्चो पर संचालित हो रही है। इसलिए सोसायटी निरंतर आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। जिलाध्यक्ष विजेंद्र ने देश-प्रदेश व समाज की उन्नति में सहकारिता का बहुत योगदान है। माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सहकारिता के संगठन का आधार प्रतिस्पद्र्धा नही बल्कि पारस्परिक सहयोग है। कार्यक्रम में आश्वी माहेश्वरी ने महेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
समाज की बेटियों व बहुओं की अधिवेशन में सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। संचालन उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता व निदेशक मनीष मंत्री ने किया। वार्षिक प्रतिवेदन निदेशक मीनाक्षी काबरा ने प्रस्तुत किया। सचिव नारायण मंडोवरा ने आभार जताया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सोहन लाल बाहेती,सत्यप्रकाश नुवाल, सोनल मूंदड़ा,पुरुषोत्तमदास नुवाल, श्याम बिहारी लड्ढ़ा,रमेश माहेश्वरी, नरेश लाठी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर मंडोवरा आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठजनों व संचालक मंडल का किया सम्मान
सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी ने संचालक मंडल के पदाधिकारियों, निदेशको एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का उन्हें दिए सहयोग व समर्पणता के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी को आभार पत्र प्रदान किए। वहीं सोसायटी के 75 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के 21 अंशधारियों को ’’वरिष्ठजन सहकार सम्मान-2023’’ से अलंकृत कर सभी का प्रतीक ङ्क्षचह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीक ङ्क्षचह भेंटकर सम्मानित किया।

यह हुए निर्णय
अधिवेशन में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए का बजट पास हुआ। इसी प्रकार ऋण सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपए, ब्याज दर 12 प्रतिशत वार्षिक के स्थान 10.2 प्रतिशत एवं अमानत पर 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत एवं अनिवार्य जमा राशि 150 के स्थान पर 200 रुपए करने का निर्णय अंशधारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस दौरान अंशधारी सदस्य मोहन लाल तोषनीवाल, सुनील जैथलिया, सत्य नारायण मंत्री एवं श्रीराम सारडा ने भी सोसायटी हित में अपने-अपने विचार रखें।