15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्याग, परिश्रम व सेवाभाव से ही आंतरिक संतुष्टी की प्राप्ति संभव

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला बहन की चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्नेह सुमांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 06, 2025

त्याग, परिश्रम व सेवाभाव से ही आंतरिक संतुष्टी की प्राप्ति संभव

बूंदी. ब्रह्माकुमारी केंद्र में आयोजित स्नेह सुमांजलि कार्यक्रम को सबोधित करती केंद्र प्रभारी।

बूंदी. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला बहन की चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्नेह सुमांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी बहन ने कहा कि कमला बहन एक अद्वितीय व्यक्तित्व की धनी थी। उनकी वात्सल्य और मातृत्व प्रेम की भावना ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया। चाहे बच्चा हो, बड़ा हो या बुजुर्ग, हर कोई उनसे मिलकर अपनेपन का अनुभव करता था। उनका जीवन अनुशासन और मर्यादा का प्रतीक था।

उनकी दिनचर्या इतनी सटीक थी कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में इसका पालन किया। विधायक हरिमोहन शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि जीवन जो हमें मिला है, वह हमारे पूर्व के अच्छे कर्मों और पुण्य कर्मों का परिणाम है। मनुष्य जन्म परमात्मा का एक बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि त्याग, परिश्रम और सेवा भाव से ही आंतरिक संतुष्टता की प्राप्ति होती है। ब्रह्माकुमारी के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंटआबू से पधारे ब्रह्माकुमार राजयोगी राकेश ने कहा कि परमात्मा की शक्ति सदा हमारे लिए हाजिर है, बस हमें पूरे दिन उसको अपने आचरण में लाने की जरूरत है।

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी गीता बहन व ब्रह्मकुमार खुशराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने कमला बहन को श्रद्धांजलि अर्पित की।