16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बैंक में शॉट सर्किट से लगी आग

उपकरण व आवश्यक दस्तावेज जले दमकल से पाया आग पर काबू, इधर बिजली गुल

Google source verification

भण्डेड़ा. देई थाना क्षेत्र के बांसी में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार रात को शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसका पता गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सुबह छह बजे सफाई करने आने के दौरान मुख्य गेट का ताला खोलने पर चला। कर्मचारी ने घटना की जानकारी शाखाधिकारी को दी। कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई व ब्रांच पहुंचे। घटना की सूचना संबंधित थाने में दी गई। व विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे व आग पर काबू पाया जा सका है।जानकारी अनुसार बांसी बीओबी की शाखा में बिजली के मीटर से ब्रांच कक्ष की बिजली आपूर्ति लाइन में शॉर्टसर्किट हो गया।आग से शाखाधिकारी की टेबल-कुर्सी व आस-पास में दराज में रखे आवश्यक दस्तावेज में आग लग गई। घटना में बैंक में रखे सात रुपए बच गए। बीओबी की शाखा दुसरी मंजिल पर होने व घटना के समय खिडकियां गेट सभी पूर्णतया बंद होने से आसपास के ग्रामीणों को भी इस घटना का पता नहीं चल पाया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया शट्टर का ताला खोलकर उसको उठाते ही शाखा में धुआं नजर आया। इसकी सूचना शाखाधिकारी को दी। आग बुझाने के लिए आसपास के नलकूप चलाने के लिए देखा तो कस्बे की पुर्णतया बिजली भी बंद थी, जिस पर दमकल मौके पर पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। पुलिस ने मौका स्थिति का जायजा लिया है।

शॉट सर्किट से यह जले उपकरणशाखा में बिजली की सप्लाई में शॉर्ट-सर्किट होने से सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर,प्रिंटर, शाखाधिकारी की टेबल-कुर्सी व दस्तावेज जल गए। शाखा के हॉल में धुएं से सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए। वहीं परिसर में धुआं होने के बाद भी सायरन नहीं बजा।

घटना की सूचना कर्मचारी ने दी। सायरन से हमारे मोबाइल भी कनेक्ट रहते है। पर आग सायरन के पास लगने से नहीं बज पाया है। आग में जले दस्तावेज व अन्य सामग्री की जानकारी पीसी चालू होने पर पता चल पाएगी। आग अन्य कक्ष में लग जाती तो यहां कुछ भी हो सकता था।महावीर पंकज,शाखाधिकारी

बांसी बैंक ऑफ बड़ौदा