बंूदी. जिले में गुरुवार दोपहर बाद बूंदी, हिण्डोली, पेच की बावड़ी, जजावर में हलकी बारिश हुई। बूंदी शहर में शाम पौने पांच बजे के करीब अचानक बादल घिर आए और तेज हवाओं के बीच कुछ देर के लिए हलकी बारिश हुई। इससे पूर्व शहर मे तेज धूप निकलने से लोग गर्मी से परेशान रहे। वहीं हिण्डोली, पेच की बावड़ी, जजावर में तीन से चार बजे के बीच बरसात हुई। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।