नोताडा. काग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे तैयारियां भी युद्धस्तर से चल रही है। यात्रा में कहीं कोई व्यवस्था को लेकर कमी नहीं रह जाए, इसको लेकर प्रशासन व पार्टी पुरी तरह मुश्तैद है। बाझडली अण्डरपास के निकट एक खेत में बन रहे रात्रि विश्राम पॉंइट तैयार करने को लेकर यहां पर जोर -शोर से कार्य चल रहा है। यहां पर खेत में रोड रोलर घुमाकर समतल किया जा रहा है तो वहीं खेत के समीप निकल रही ड्रेन से कचरा हटाया जा रहा हैं। वहीं खेत के प्रवेश मार्ग पर बनाए गए दोनों तरफ के नालों के किनारों पर मिट्टी के कट्टे भरकर डलवाए गए, ताकी मजबुती रहे और यहां से कंटेनर निकलने पर मिट्टी नहीं खिसकें।
पोस्टरों से अटने लगा मार्ग
वहीं यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी उत्साह बना हुआ है। कांग्रेस नेता यात्रा मार्ग पर पोस्टर व होर्डिंग लगाने लगे हैं। यहां पर नेताओं के पोस्टर लगने शुरू हो गए।
ऐसा काम पहली बार देख रहे हैं
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शनिवार को देईखेडा कस्बे में नोताडा रोड से तेजाजी की टापरियां तक सीसी सड़क पर कुछ जगहों पर गड्ढे हो रहे थे, यहां पर शनिवार को विभाग के द्वारा तुरत फुरत में सीसी सड़क के पर ही डामर करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को एक साइड का डामरीकरण का कार्य पुर्ण होने को है। ग्रामीणों ने बताया की इतना तेज गति से कार्य होते पहली बार देख रहे हैं। वहीं मेगा हाइवे व लाइटों की सुधरती व्यवस्था को देखकर लोगों के मुंह से यह भी सुनने को मिला की ऐसे बड़े नेता साल में एक बार पैदल निकले तो शायद लोगों को गड्ढों से भरी सड़कों का सामना ना करना पड़े।