बूंदी

बाइक सवारों ने पैदल यात्री से तिरंगा ध्वज उतारने को कहा

सदर थाना क्षेत्र में तिरंगा झंडा लेकर जा रहे एक पैदल यात्री के अभद्रता करने का मामला सामने आया। बाइक पर सवार तीन जनों ने उससे अभद्रता की। झंडे का अपमान करने की कोशिश की। सूचना के सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इसकी जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
बूंदी. सिलोर रोड तिराहे पर पुलिस की चेतक टीम के साथ खड़ा दीपक।

बूंदी. सदर थाना क्षेत्र में तिरंगा झंडा लेकर जा रहे एक पैदल यात्री के अभद्रता करने का मामला सामने आया। बाइक पर सवार तीन जनों ने उससे अभद्रता की। झंडे का अपमान करने की कोशिश की। सूचना के सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इसकी जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पैदल यात्री बागपत निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि वह केदारनाथ से आ रहा है। उसने अपने बैग के साथ भगवा ध्वज व तिरंगा लगा रखा है। सदर थाना क्षेत्र के सिलोर पुलिया के पास बाइक सवार तीन जनों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उससे तिरंगा ध्वज उतार कर पाकिस्तान का ध्वज लगाने को कहा। दीपक ने बताया कि तीनों का मुंह ढका हुआ था। उसने तीनों का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो युवकों ने उससे छीनाझपटी की कोशिश की। इस दौरान मोबाइल गिरने से कैमरा खराब हो गया।

इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक के रुकने पर तीनों बाइक सवार हाइवे की तरफ भाग गए। ट्रैक्टर चालक ने कन्ट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके बाद चेतक व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दीपक ने पुलिसकर्मियों को सारा वाकया बताया। पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया पूछने के बाद सिलोर रोड तिराहे के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। पैदल यात्री दीपक के साथ दो जवान कोटा जिले की सीमा तक छोडऩे के लिए गए।

पीडि़त के बयान लिए गए है। प्राथमिकी नहीं दी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है। फिलहाल कोई संदिग्ध नजर नहीं आ रहे है।
रमेश आर्य, थानाधिकारी, बूंदी सदर

Published on:
12 Jul 2025 10:42 am
Also Read
View All

अगली खबर