25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदाताओं का बढ़ाया हौंसला, 86 यूनिट हुआ रक्तदान

मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को यहां देवपुरा स्थित बाबा हरदेव सिंह मार्ग सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 28, 2025

रक्तदाताओं का बढ़ाया हौंसला, 86 यूनिट हुआ रक्तदान

बूंदी. देवपुरा स्थित सत्संग भवन में रक्तदान करते हुए।

बूंदी. मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को यहां देवपुरा स्थित बाबा हरदेव सिंह मार्ग सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ 86 यूनिट रक्तदान किया। विधायक हरिमोहन शर्मा ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई की। संयोजक गुरुमुख दास चांदवानी ने आभार जताया।

लाखेरी के मुखी महेंद्र सिंह ने भी रक्तदान किया। मंच संचालन संतोष खत्री ने किया। आयोजन से जुड़े महेश चांदवानी ने बताया कि बाबा गुरबचन सिंह ने सत्य बोध के माध्यम से समाज को कुरीतियों से मुक्त कर, नशा मुक्ति, सादा विवाह और युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ जोड़ने जैसे लोक-कल्याणकारी अभियानों की प्रेरक शुरुआत की।