
बूंदी के रामेश्वर महादेव में रासलीला का यह दृश्य देखकर ग्रामीणों ने कह डाली ऐसी बात...
बूंदी. हिण्डोली क्षेत्र के रामेश्वर महादेव धाम में चल रहे श्रीराम महायज्ञ के तहत जो रासलीला चल रही है जिसके पाठक डॉक्टर बड़े ठाकुर जी महाराज ने मीरा भक्ति प्रेम, गिरधर नागर प्रेम, मीरा पति भोजराज वह मेरा के अनन्य भक्ति इत्यादि लीला का वाचन किया गया। रामेश्वर परिसर में राम नाम का दशवान्त हवन जजमानों द्वारा किया गया। बालक दासजी द्वारा शिव हवन किया गया व शिव महिमा बताई गई। देवताओं का आवाहन किया गया। रासलीला के अंतर्गत नरसिंह जी के मायरे का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन सब कार्यक्रमों के अंतर्गत शिव महाआरती का आयोजन किया गया। आचार्य दीनदयाल जी उपाध्याय व बालक दास जी द्वारा शिव-अभिषेक किया गया। यह जानकारी महायज्ञ के मीडिया प्रभारी अमृत सिंह सोलंकी द्वारा दी गई।
मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली कलशयात्रा
भण्डेडा. दुगारी गांव में कहार समाज की ओर से श्रीराम दरबार एवं केवटराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। कहार समाज के लोग चौथमाता मन्दिर पर पहुंचे। यहां से 21 महिलाओं की कलशयात्रा शुरू हुई, जो गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई कहार समाज की धर्मशाला पहुंची। यहां श्रीराम दरबार एवं केवटराज की मूर्तियों का पण्डित बद्रीनारायण शास्त्री ने मन्त्रोच्चार के साथ पंचामृत से स्नान करवाया। मूर्तियां की स्थापना संत मोडूराम महाराज के सानिध्य में की जाएगी।
Published on:
16 May 2019 12:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
