
bundi photo
इन्द्रगढ़ ।कस्बे में किले के पास स्थित एक मकान का ताला तोड़कर बुधवार रात को कुछ लोगों ने सामान चुरा लिए। घटना का तब लगा, जब सुबह मकान की अंदर से कुंदी बंद मिली। बाद में दूसरे रास्ते से जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था।
इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिस पर थानाप्रभारी अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
मकान मालिक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने छत पर जाने वाले दरवाजे की कुंदी बंद कर दी और कमरे में रखी ज्वैलरी, ब्यूटी पार्लर व घरेलू सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड संख्या 12 में रहने वाले बाशिंदों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी एक मकान में चोर घुस आए लेकिन जाग होने पर भाग गए। कस्बे में बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों ने चिंता जताई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
