कापरेन. क्षेत्र में गुरुवार देर रात को आए अंधड़ से कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड स्थित कापरेन में बिजली के तार (ओएचई) टूट गए। इसके चलते शुक्रवार को सुबह चार बजे तक रेल यातायात ठप रहा। चार बजे बाद कापरेन रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस रेलगाड़ियों संपर्क क्रांति राजधानी एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस सहित यात्रियों गाड़ियों को निकाला गया। यातायात ठप होने से अरनेठा, केशवरायपाटन व अन्य रेलवे स्टेशन पर रोकी गई शेष रेल गाड़ियों को दोपहर को रास्ता बहाल होने पर निकाला गया। रेलवे लाइन के तार टूटने से रेल यातायात ठप हो गया, जिससे कई ट्रेनें रास्ते में अटकी रही और यात्री परेशान होना पड़ा।जानकारी अनुसार देर रात 12 बजे आए तेज अंधड़ के दौरान कापरेन रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (12471) की चपेट में आने से बिजली के तार टूट गए।कोटा से ट्रेन रात करीब 11:30 बजे रवाना हुई थी।इस घटना के चलते ट्रेन का पैंटोग्राफ टूट कर नीचे गिर गया।साथ ही छह -सात खंभे तक बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में कई खंभे टेडे़ भी हो गए।
रात को अंधड़ में रेलवे लाइन के तार टूटने सूचना मिलने पर कोटा, लाखेरी और सवाई माधोपुर से चार टावर वैगनें मौके पर पहुंची।घटना की जानकारी मिलते ही कोटा कंट्रोल रूम से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात को ही क्षतिग्रस्त तार बदलने व मेंटिनेंस कार्य शुरू करवाया गया।इस दौरान डाउन लाइन पर रेल मार्ग बन्द होने से कोटा के बाद लिंक स्टेशनों पर रेलगाड़ियां खड़ी रह गई।वहीं सूत्रों के अनुसार तेज अंधड़ के दौरान रेलवे लाइन के तार हिलने से कोटा से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही रेल के इंजन पर लगे पेटोग्राफ की चपेट में आने से तार टूट जाने से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रेलगाड़ी स्टेशन के समीप खड़ी हो गई।12 घंटे बाद बहाल हुआ रेल मार्ग
तेज अंधड़ के दौरान कापरेन रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन के तार टूटने से बंद हुआ रेल मार्ग शुक्रवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बहाल हो पाया। करीब 12 घंटे तक रेल मार्ग बंद होने से कई रेलगाड़ियां देरी से चली। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा रेल मार्ग ठप होने के दौरान ही स्टेशनों पर खड़ी हुई पर एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को कापरेन रेलवे स्टेशन पर अप लाइन से निकाला गया। सुबह चार बजे तक सम्पर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को अप लाइन से निकालकर रास्ता बहाली करवाई गई।