
बूंदी आगार ने शुरू की कोटा से जोधपुर सीधी रोडवेज बस सेवा...
बूंदी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी आगार ने आगामी 18 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले रामदेवरा मेला को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर कोटा से जोधपुर तक वाया बूंदी, शक्करगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, मसूदा, ब्यावर, जैतारण सीधी रोडवेज बस सेवा 16 अगस्त से प्रारम्भ की जा रही है।
यह बस कोटा से 8.30बजे चलकर सायंकाल 18.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी और प्रात: 5.15 बजे जोधपुर से चलकर 15.30 बजे कोटा पहुंचेगी। मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया गया है। ताकि भरने वाले रामदेवरा के मेले में भक्तों को कोई परेशानी न हो।
यह रहेगा समय-
कोटा-जोधपुर मार्ग-
कोटा- 8.30-8.45, बूंदी-9.30, शक्करगढ़- 10.15, जहाजपुर- 10.45, शाहपुरा- 11.55, ब्यावर- 15.55, जैतारण- 16.55, जोधपुर- 19.10
जोधपुर-कोटा मार्ग-
जोधपुर- 5.15-5.30, जैतारण- 7.35,ब्यावर- 9.00, शाहपुरा- 12.00, जहाजपुर- 13.10, शक्करगढ़- 13.55, बूंदी- 14.40, कोटा- 15.30
Published on:
14 Aug 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
