बूंदी. शहर के नाहर का चौहट्टा निवासी सविता कंवर के नेत्रदान को आने वाली सैकड़ों पीढिय़ां याद रखेगी।उनके इस नेत्रदान से नेत्रहीन के जीवन में उजियारा हो सकेगा।शुक्रवार देर रात को पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया की पत्नी सविता कंवर सिसोदिया (42) की घर पर ही मौत हो गई थी। मृतक महिला व उनके पति ने नेत्रदान का संकल्प लिया था। पत्नी की इच्छा थी कि मौत के बाद तत्काल नेत्रदान कराया जाए, ताकि किसी नेत्रहीन की दुनिया रोशन हो सके। कोटा से आए डॉ.कुलवंत गौड़, ज्योति मित्र सदस्य रामेश्वर ओझा व अभिषेक सिंह ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था बीते आठ वर्षों से नेत्रदान, अंगदान व देहदान जागरूकता के लिए संभाग में कार्य कर रही है।