28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला वैश्य महासम्मेलन का दीपावली व अन्नकूृट महोत्सव सम्पन्न

जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Nov 18, 2019

जिला वैश्य महासम्मेलन का दीपावली व अन्नकूृट महोत्सव सम्पन्न

जिला वैश्य महासम्मेलन का दीपावली व अन्नकूृट महोत्सव सम्पन्न

बूंदी. जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने भामाशाहों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा व वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल. एम. मोर थे। अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामवतार सिंघल ने की। विशिष्ट अतिथि कोटा नगर निगम महापौर महेश विजय, वैश्य युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय, अग्रवाल युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, प्रदेश प्रवक्ता कन्हैयालाल मित्तल, प्रदेश महामंत्री नरसिंह गुप्ता, प्रदेश मंत्री रमेश विजयवर्गीय, भगवान बिड़ला, कार्यकारी अध्यक्ष शंकुतला विजय, महिला जिला महामंत्री ममता खंडेलवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैश्य महिला मंडल की महिलाओं ने मंगलाचरण से की। महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रामेश्वर पोकरा, कोमल जिंदल, चित्तौड़ा समाज के प्रदेशध्यक्ष शिवप्रसाद चित्तौड़ा व खंडेलवाल सरावगी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडज़ात्या ने किया। अतिथि सांसद बहेडिय़ा व राष्ट्रीय महामंत्री मोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश में वैश्य समाज में एकता और सद्भभावना बनी हुई है। वैश्य समाज की गिनती देश के सबसे सर्वोच्च समाज में की जाती है। उन्होंने युवाओं को आव्हान किया कि युवा एकजुट होकर समाज हित में कार्य करें और समाज को एकता के सूत्र में बांधे।
भजनों पर किया नृत्य
कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें वैश्य समाज के कलाकारों ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की धुनों पर सभी ने नृत्य किए। संचालन संस्थापक संरक्षक पवन अग्रवाल व महामंत्री विजेंद्र माहेश्वरी ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश जैथलिया ने आभार जताया। इस दौरान बिरधीचंद छाबड़ा, कुंजबिहारी बिल्या, हरीश अग्रवाल, महावीर हरसोरा, महेश जिंदल, जनसम्पर्क मीडिया प्रमुख अभिषेक जैन, युवा शाखा जिलाध्यक्ष सुशील कासट, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, जिला महामंत्री शुभम गोयल, युवा शाखा शहर अध्यक्ष बादल गर्ग, चिराग गर्ग, प्रमोद कासलीवाल, महिला जिलाध्यक्ष निर्मला पाटनी, जिला महामंत्री मंजू जिंदल, महिला शहर अध्यक्ष नीलम हल्दिया, महामंत्री रानू खंडेलवाल, लीला गोयल आदि मौजूद थे।