27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : विधानसभा चुनाव 2023 में बूंदी जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस का दबदबा

विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में बूंदी जिले से भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। बूंदी, केपाटन और हिण्डोली विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की।

Google source verification

बूंदी. विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में बूंदी जिले से भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। बूंदी, केपाटन और हिण्डोली विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। बूंदी जिले के इतिहास में पहली बार तीनों सीटे कांग्रेस के खाते में आई है।

वही यहां सबसे बड़ी जीत हिंडोली से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना ने दर्ज की है। चांदना ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को हराकर हैट्रिक बनाई। वही बूंदी विधानसभा से तीन बार के भाजपा के विधायक अशोक डोगरा को कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने हराकर जीत दर्ज की। के.पाटन से कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी ने भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक चंद्रकांता मेघवाल को हराकर जीत दर्ज की। इससे पूर्व रविवार सुबह को पहले बैलेट पेपर की गणना के साथ मतगणना के बाद ईवीएम से मतों की गणना शुरू हुई।