10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरधा बांध पर पहुंचे हजारों लोग, परिवार सहित पानी में की अठखेलियां

बरसात के बाद नदी, तालाबों व बांधों में आया पानी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 04, 2019

Bundi news, Bundi rajasthan news,Bardha Dam,Water,Pickets,rain

बरधा बांध पर पहुंचे हजारों लोग, परिवार सहित पानी में की अठखेलियां

बूंदी. बरसात के बाद नदी, तालाबों व बांधों में आया पानी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। रविवार को बांधों, तालाबों व कुण्डों के यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पानी में अठखेलियां करते बच्चे व परिवार के लोगों ने खूब मौज मस्ती की। लोगों के लिए संडे फन डे बन गया। वहीं दिनभर हल्की बरसात व आकाश में बादल छाए रहने से गर्मी का अहसास भी कम रहा। तालेड़ा थानाक्षेत्र में हाडौती के गोवा के नाम से प्रसिद्ध बरधा बांध पर हजारों लोग पहुंचे। यहां बांध पर चल रही चादर लोगों को आनंदित करती रही। बांध की चादर व बहते पानी में महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर मस्ती की। घण्टों तक लोग पानी में नहाने का आनंद लेते रहे। पानी के तेज बहाव में लोगों ने खूब आनंद लिया। उधर रामेश्वर महादेव व भीमलत महादेव के यहां भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंंचे। इन स्थलों पर झरनों व बहते पानी का लोगों ने आनंद लिया। दिनभर लोगों ने पानी में नहाने का लुत्फ उठाया। इसके अलावा भी जिले के अन्य प्राकृतिक स्थलों व बांधों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।