
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और बिग बॉस फेम ने नेहरू परिवार पर की अश्लील टिप्पणी, बूंदी में केस दर्ज
बूंदी. बिगबॉस फेम फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस ने मुम्बई में हिरासत में ले लिया। बूंदी से मुम्बई पहुंची पुलिस टीम अभिनेत्री रोहतगी को बूंदी लेकर आएगी। रोहतगी पर अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रता सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने का बूंदी के सदर थाने में दर्ज था।उक्त प्रकरण राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा के इस्तगासे पर पुलिस ने 10 अक्टूबर 2019 को आइटी एक्ट की धारा 6 6 व 6 7 के तहत दर्ज किया था। मामले में फिल्म अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से बूंदी में 12 दिसम्बर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी पर 13 दिसम्बर को सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई टल गई। अब जमानत अर्जी के इस मामले में न्यायालय में सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी। इधर, बूंदी पुलिस के रोहतगी के हिरासत में लेने से मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस अभिनेत्री रोहतगी को बूंदी लाने के बाद पूछताछ करेंगी।
Updated on:
15 Dec 2019 03:01 pm
Published on:
15 Dec 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
