vegetable vendors: यहां पर सब्जी विक्रेताओं ने कर दिया प्रदर्शन पढ़े यह खबर…video
केशवरायपाटन. कस्बे के सब्जी विके्रता थडियों की सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया का विरोध करते हुए। नगर पालिका बोर्ड ने सार्वजनिक नीलामी कर आवंटित करने का निर्णय लिया था। जिस पर गुरुवार को नीलामी प्रक्रिया शुरू करते ही सब्जी विक्रेताओं ने विरोध शुरू कर दिया। पहले पुराने बस स्टैंड के पास चक्ïका जाम किया और बाद में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सब्जी विके्रताओं का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन सभी के लिए थडियां दे रही है जो उचित नही है। थडियां केवल सब्जी विके्रताओं को ही आवंटित की जाए।