scriptआकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ, उपकरण जले | Bundi News, Bundi Rajasthan News,by lightning,hole in the wall,equipme | Patrika News

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ, उपकरण जले

locationबूंदीPublished: Aug 02, 2021 08:37:09 pm

कस्बे की पावर हाउस कॉलोनी में रविवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हो गया। वहीं घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए।

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ,  उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ, उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ, उपकरण जले
देई. कस्बे की पावर हाउस कॉलोनी में रविवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हो गया। वहीं घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देई अध्यक्ष बद्रीलाल मीना ने बताया कि रात करीब ढाई बजे मकान पर बिजली गिर गई। जिससे दीवार में छेद हो गया व घर में रखे बिजली के उपकरण तार मीटर जल गए। पड़ौसी रामलाल साहू के मकान में बाथरूम की पट्टी टूट गई। बरसात से क्षेत्र के मोडसा गांव में शंकरलाल गौतम के मकान की कच्ची दीवार गिर गई। गौतम ने बताया कि पंचायत द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान नाली निर्माण में कमी होने से दीवार गिर गई। देई निवासी हेमराज चीता के मकान की दीवार गिर गई। वहीं पीपल्या में अमरलाल लुहार, किशन माली का मकान ढह गया।

 

 

 

एक वर्ष से उपस्वास्थ्य केंद्र पर नहीं कोई कर्मचारी
भण्डेड़ा. मरां ग्राम पंचायत मुख्यालय में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक वर्ष से कर्मचारी नहीं रहने से ग्रामीणों को उपचार के लिए 7 किमी दूर जाना पड़ रहा है। भवन के बरामदे में आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहने लग गया। लाखों रुपये का भवन देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण होने लग गया। केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने विभाग के उ‘चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मरां गांव में सरकार ने उपस्वास्थ्य केंद्र खोला था। केंद्र पर नियुक्त एएनएम एक वर्ष से केंद्र पर नहीं आती। यहां खांसी- जुकाम के मरीजों को भी सात किलोमीटर दूर बांसी जाना पड़ रहा है। वार्ड पंच सोना मीणा, मंगलीबाइर्, रामबेल, उर्जन बाई मीणा, मीराबाई ने बताया बीमारी की जानकारी व उपचार लेने के लिए केंद्र पर एएनएम नहीं होने से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ग्रामीण महावीर सेन, बबलू प्रजापत, रामलाल मीणा, हरिराज सिंह, जगदीश भील, राजूलाल मीणा ने बताया कि केंद्र पर जल्द एएनएम की नियुक्ति हों। ऐसा नहीं करने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो