मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार दवे थे। अध्यक्षता जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने की। मुख्य अतिथि ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की प्रमुख विशेषताओं तथा अलग-अलग स्तर पर बाल विवाह में होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि बाल विवाह के मामलों में चिकित्साधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने से बचे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील यादव, बाल संरक्षण बाल संदर्भ केंद्र एचसीएम रीपा जयपुर के तकनीकी विशेषज्ञ राजकुमार पालीवाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने भी विचार रखे। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य घनश्याम दुबे, छुट्टनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
कराया हृदयरोग, उच्च रक्तचाप संबंधी योगाभ्यास
बूंदी . निरोगी बूंदी अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित योग सप्ताह के दूसरे दिन जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी औषधालयों में हृदयरोग- उच्च रक्तचाप संबंधी योगाभ्यास कराया गया। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि योग सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को इम्यूनिटी बढ़ाने और पोषण संबंधी योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार ङ्क्षसह की अध्यक्षता में योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त महावीर ङ्क्षसह सिसोदिया,जिला खेल अधिकारी वाई.बी.ङ्क्षसह, आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुशवाह मौजूद रहे।