
कौमी एकता बैडमिंटन कप का समापन,कौमी एकता बैडमिंटन कप का समापन
कौमी एकता बैडमिंटन कप का समापन
बूंदी. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चल रही पीरजादा मौलाना चमन कादरी स्मृति कौमी एकता बैडमिंटन कप 2021 के समापन समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष महेश इनाणी रहे। अध्यक्षता प्रदेश काजी काउंसिल के संरक्षक अब्दुल गफूर कादरी ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थान बैडमिंटन के प्रशिक्षक लोकेश सोनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, समास एवं युवा नेता परमेश्वर झंवर, कौमी एकता कमेटी के सदर युद्धराज सोनी रहे।
मुख्य अतिथि महेश इनानी ने समारोह मौजूद परमेश्वर झंवर से खेल मंत्री से शीघ्र 2021 तक बैडमिंटन हॉल बनवाने का आग्रह किया। साथ ही हॉल में लगने वाला सिंथेटिक मेट्टी का खर्चा राजस्थान बैडमिंटन संघ अथवा इनाणी मार्बल से देने का आश्वासन दिया। बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने उनका स्वागत किया। प्रदेश काजी काउंसिल के अध्यक्ष कादरी ने अभिनंदन किया। आयोजन समिति सदस्य मुकेश जैन, सत्यनारायण ने बताया कि इनाणी से डिस्ट्रिक्ट क्लब में पौधारोपण भी करवाया। इस दौरान साथ जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तलवास, राजेंद्र शर्मा ,चीफ रेफरी हरगोविंद धाभाई, सचिव गुरुदत्त शर्मा, अंजार अहमद, जिला बैडमिंटन संघ की ओर से तथा गुड्डू कादरी ने कादरी परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। इसमें विजेता उपविजेता पुरुष एकल में गुरु सेवक, एवं गौरव दाधीच कापरेन तथा महिला वर्ग में विजेता पलक चौधरी एवं उपविजेता अक्षिता जैन एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए विशाल राठौड़ तथा किसी का खंडेलवाल को पुरस्कार दिए गए। आयोजन के लिए युवा सदस्य मुकेश जैन, सत्यनारायण गर्ग, शिफा उल्हक को सम्मान दिया गया। इस मौके पर शहरकाजी गुलामे गोस भी मौजूद थे। संचालन ऋतुराज दाधीच ने किया।
Published on:
08 Mar 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
