
महिला आरोग्य समितियों के सम्मेलन में सदस्यों व कार्मिको को किया सम्मानित
बूंदी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत शहर की 86 महिला आरोग्य समितियों का एक दिवसीय सम्मेलन बुधवार को एक रिसोर्ट में सम्पन हुआ। सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल रही। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आशीष गुप्ता रहे।
डॉ. त्रिपाठी ने सम्मेलन में महिला आरोग्य समिति की सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा कोविड वैक्सिनेशन व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि आप सब के सहयोग से जिले ने कोविड वैक्सिनेशन में अव्वल आया है। आगे भी आपके सहयोग से जिला अव्वल बना रहेगा।
नगर परिषद् सभापति मधु नुवाल ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को अवश्य दें। साथ ही नगर परिषद् में चलने वाली योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करें। उन योजनाओ से वे रोजगार भी प्राप्त कर सकती है। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि महिला आरोग्य समितियों के तहत इतनी अधिक संख्या में विभाग से महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इनके सहयोग से हम वैक्सिनेशन के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर सकते है। सम्मेलन के दौरान शहर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली समितियों की सदस्यों को सम्मानित भी किया। चकोर, कुमकुम, जय अम्बे, कशिश महिला आरोग्य समितियों को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। साथ ही शहरी पीएचसी रजत गृह, बालचन्द पाडा एवं पुलिस लाइन डिस्पेंसरी पर नर्सिंग स्टाफ व प्रबंधकीय स्टाफ को कोविड वैक्सिनेशन के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी डॉ जे.पी मीणा ने बताया कि इन समितियों व आशाओं द्वारा टीकाकरण, परिवार कल्याण एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करने से जिले को शत प्रतिशत सफलता प्राप्त हो सकती है। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अरविन्द तिवारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन व महिला आरोग्य समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। संचालन डॉ तिवारी ने किया। सम्मेलन में पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय, खण्ड स्तर से बीसीएमओ डॉ पीसी मीणा ने भी संबोधित किया।
Published on:
18 Mar 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
