
निर्वाचित प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर जताया आभार
निर्वाचित प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर जताया आभार
कापरेन. पंचायत राज चुनावों में क्षेत्र से निर्वाचित हुए पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों ने कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास पर पहुंचकर आभार प्रकट किया। भाजपा ग्रामीण मण्डल मंत्री हेमराज नागर ने बताया कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य विवेक नागर, रुपचन्द मीना, जिला परिषद सदस्य अभिलाषा जैन ने लोकसभा अध्यक्ष के घर कोटा पहुंचकर चुनावों में विजय हासिल करने पर आभार प्रकट किया। साथ ही पंचायत समिति एवं जिला परिषद में क्षेत्र के ग्रामीण विकास कार्यो और जनता के सहयोग में हर समय उपलब्ध रहने एवं आम जनता का कार्य करने में हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण दुबे ,कापरेन ग्रामीण मण्डल मंत्री हेमराज नागर ,पूर्व सरपंच रोटेदा महावीर पाटोदी आदि मौजूद रहे औऱ लोकसभा अध्यक्ष का मुंह मीठा करवाकर आभार प्रकट किया।
लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रधान व सरपंच
हिण्डोली. हिण्डोली पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिली । उनके साथ बड़ोदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता भी थे। सरपंच गुप्ता ने बताया कि शाम को भाजपा नेता भेरूप्रकाश माहेश्वरी, मदन कोटवाल के साथ पंचायत समिति प्रधान लोकसभा अध्यक्ष से उनके आवास पर मिली। जहां पर हिण्डोली क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के बारे में चर्चा की।प्रधान व गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष से क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं व मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू करवाने की भी मांग की। इस दौरान बिरला ने भी प्रधान को जीत की बधाई दी एवं क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया।
Published on:
13 Dec 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
