रोटेदा. सोमवार को जिला कलक्टर रुक्मणी रियार व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। कलक्टर व एसपी ने रेस्क्यू टीम के साथ कीर बस्ती के टापू में जाकर हालात देखे। इसके बाद विद्यालय में पहुंचकर बाढ़ पीडि़त महिलाओं से खाने पीने सहित मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीडि़तों ने अन्नपूर्णा का खाना खाने से इनकार कर दिया तो कलक्टर ने अलग से खाना बनवाया ओर कढ़ी की सब्जी चखकर देखी। वही बाढ़ पीडि़तों को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है। परन्तु यहां भी 15 कमरों में चार चार फीट पानी है। महज 5 कमरों में लोगो को रखा गया है। बाकी लोग खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर रहने को मजबूर है। कही लोग गांव से सामान भरकर पलायन करने को मजबूर हो गए है।