
बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले किसान व भाजपा नेता
बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले किसान व भाजपा नेता
प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश
बूंदी. बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन पर प्रभावी रोक और खनन करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग मंगलवार को बूंदी आए प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के समक्ष उठी।
किसानों के साथ भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह हाड़ा, पार्षद रमेश हाड़ा सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिले और उन्हें सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन से डेढ़ सौ वर्ष पुराना बांध बेकार हो जाएगा। खनन माफियाओं ने बांध के पेटे से कई डम्पर मिट्टी निकाल ली। जिसकी पूरी जानकारी किसान लगातार जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को देते रहे। रात को अवैध खनन शुरू होने तक की जानकारी फोन पर दी है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर प्रभावी रोक नहीं लगाई। किसानों ने बांध पर पुलिस जाब्ता तैनात करने, मिट्टी खनन करने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग रखी।
किसानों की इस पीड़ा को प्रभारी मंत्री ने तसल्ली से सुना। बाद में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री मीणा ने किसानों को भरोसा दिया कि बांध को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
Published on:
30 Jun 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
