5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठौर तेली समाज जिला कार्यकारिणी की आमसभा व होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

शहर के एक मैरिज गार्डन में जय मां कर्मा बाई राठौर अल्प बचत समिति बूंदी के बैनर तले राठौर तेली समाज जिला बूंदी जिला कार्यकारिणी की आम सभा एवं होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ।

2 min read
Google source verification
राठौर तेली समाज जिला कार्यकारिणी की आमसभा व होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

राठौर तेली समाज जिला कार्यकारिणी की आमसभा व होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बूंदी. शहर के एक मैरिज गार्डन में जय मां कर्मा बाई राठौर अल्प बचत समिति बूंदी के बैनर तले राठौर तेली समाज जिला बूंदी जिला कार्यकारिणी की आम सभा एवं होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिला संगठन मंत्री तरुण राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकीन चंद्र राठौर थे।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवराज राठौर ने की। विशिष्ट अतिथि राठौर जागृति मंच कोटा के उमेश राठौर, दुर्गा लाल राठौर बसौली, डॉ. बाबूलाल साहू नैनवां, युवा जिलाध्यक्ष हेमराज राठौर , महिला जिलाध्यक्ष निशा सालीवाल , युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान राठौर, युवा प्रदेश महामंत्री श्याम राठौर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष निहालचंद सालीवाल, पूर्व छात्रावास अध्यक्ष गणेशलाल थे।
समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से परे समाज की उन्नति की ओर सोचते हुए अच्छाइयों को अपनाएं। समाज के सामथ्र्यवान और सक्षम व्यक्तियों को समाज हित में युवाओं और बच्चों के विकास के लिए समयदान करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवराज राठौर ने युवाओं की शिक्षा व संस्कारयुक्त आवश्यकता पर जोर देते हुए निस्वार्थ भाव से निरंतर क्रियाशील रहने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. बाबू लाल साहू , दुर्गालाल राठौर , निशा सालीवाल , हेमराज राठौर , रामस्वरूप राठौर बूंदी का गौठड़ा , सत्यनारायण राठौर , विष्णु राठौर आदि ने समाज की प्रतिभाओं को निखारने के सकारात्मक प्रयास की आवश्यकता पर समाजहित में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मलखंभ व जुडों खेल में राष्ट्रीय मैडल प्राप्त रौनक राठौर व शैक्षणिक प्रतिभाओं सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य , तहसील अध्यक्ष व पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया।
विष्णु राठौर बरुन्धन ने कविता के माध्यम से तेलघाणी की महिमा बताते हुए काव्यपाठ किया। मंच संचालन पूर्व प्रदेश संगठनमंत्री शोभाग बिहारी गुलानियां द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समाजबंधुओं ने फूलों से होली खेलते हुए नृत्य किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर केशवरायपाटन , सोहनलाल राठौर नैनवां , जिला महामंत्री रामस्वरूप राठौर , राधेश्याम नैनावाँ, संयुक्त सचिव पप्पू राठौर , विधिक सलाहकार बंशीलाल राठौर , मीडिया प्रभारी कृष्णकांत गुलानिया , राजकुमार गुलानिया , कैलाश महावर , कैलाश इंदौरा , रमेश खेरखटा , तेजमल , हरिशंकर पंचोली सहित मां कर्मा बाई समिति के समस्त सदस्य और जिले के समाजबंधु मौजूद थे।