24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग से थर्राया तहसील कार्यालय व न्यायालय भवन

इन्द्रगढ़.सुमेरगंज मंडी रोड स्थित बालाजी डूंगरी पर हो रहे अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।

Google source verification

इन्द्रगढ़.सुमेरगंज मंडी रोड स्थित बालाजी डूंगरी पर हो रहे अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। तहसीलदार अनिल मीणा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व तहसील कार्यालय के पीछे हुई धमाकेदार ब्लाङ्क्षस्टग में तहसील कार्यालय एवं न्यायालय भवन की दीवारें तक हिल गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी जांच के आदेश थाना प्रभारी इन्द्रगढ़ व तहसील कार्यालय को दिए थे।थाना प्रभारी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, वहीं आश्चर्य की बात यह है कि तहसील कार्यालय को दिए आदेश की प्रति गुम हो गई है।

शिकायत पर होती है नाम मात्र कार्रवाई
शिक़ायत मिलने पर दोनों विभाग की टीम खनन क्षेत्र में आकर निरीक्षण करती है।इसकी सूचना पूर्व में खनन माफिया को मिलने वह अपने सामान समेटकर गायब हो जाते है।दो माह में भी वन विभाग का सर्वेयर खनन क्षेत्र में नहीं पहुंच पाया है।

सिलिकोसिस से सैकड़ों लोग पीडि़त
खनन क्षेत्र में चल रहे गिट्टी क्रेशर मशीन मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नियमानुसार गिट्टी क्रेशर के आस-पास सघन वृक्षारोपण होना चाहिए एवं आसपास के क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव होते रहना चाहिए, जिससे धूल मिट्टी अत्यधिक ना उड़े, लेकिन बालाजी डूंगरी स्थित क्रेशर मालिकों द्वारा न तो कोई वृक्षारोपण किया गया है ना ही पानी का छिडक़ाव किया जाता है, जिससे क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर सिलिकोसिस से पीडि़त होकर मौत को गले लगा रहे हैं।

कुछ दिन पूर्व हुई तेज ब्लाङ्क्षस्टग में तहसील एवं न्यायालय परिसर की दीवारें हिल गई थी, जिसकी जांच की जा रही है। सिवायचक भूमि में यदि खनन हो रहा है तो हल्का पटवारी एवं कानूनगो द्वारा सर्वे कराकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मजिस्ट्रेट द्वारा भेजी गई प्रति भी गुम हो गई है।
अनिल मीणा, तहसीलदार इन्द्रगढ़।

कुछ दिनों से छुट्टी पर था।आदेश के बारे में जानकारी नहीं है। जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वर जाट,थाना प्रभारी पुलिस थाना इन्द्रगढ़।