25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो घंटे में बंट गए खाद के 776 कट्टें

दस दिन बाद नैनवां में यूरिया खाद आते ही किसान लेने के लिए उमड़ पड़े। किसानों की भीड़ लग जाने से सहायक कृषि अधिकारी गणेेश सोनी ने कतारों में लगाकर खाद का वितरण कराया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Dec 09, 2021

दो घंटे में बंट गए खाद के 776 कट्टें

दो घंटे में बंट गए खाद के 776 कट्टें

दो घंटे में बंट गए खाद के 776 कट्टें
नैनवां. दस दिन बाद नैनवां में यूरिया खाद आते ही किसान लेने के लिए उमड़ पड़े। किसानों की भीड़ लग जाने से सहायक कृषि अधिकारी गणेेश सोनी ने कतारों में लगाकर खाद का वितरण कराया। दुकान पर आए 776 कट्टे दो घंटे में ही वितरित हो गए। सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि दस दिन बाद बुधवार को नैनवां में नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित खाद की दुकान पर एक ट्रक यूरिया आया था। जिसमें 776 कट्टे थे। गुरुवार को भी खाद आने की संभावना है।
खाद की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भण्डेड़ा. सोरण क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद की मांग को लेकर किसानों का खाद बिक्री केंद्र पर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सोरण क्षेत्र के गांवों के किसानों के लिए पूरे रबी सीजन में मात्र एक ट्रक यूरिया आया है। जबकि सोरण गांव के आसपास के लगभग एक दर्जन गांव पड़ते हैं। कजोड़ सिंह, नंद सिंह, मुकेश, नंदलाल, बनवारी, नीमलाल गुर्जर, राजू, श्याम लाल, किशन सिंह, हजारी लाल आदि किसानों कहना है कि आसपास में कहीं भी यूरिया नहीं मिल रहा है। मौके पर डीलर अनवर खान ने कृषि अधिकारी को अवगत कराया व यूरिया उपलब्ध करने की मांग की व किसानों से खाद मंगवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान सहमत हुए व प्रदर्शन समाप्त किया।
तलवास. तलवास सहकारी समिति में यूरिया खाद आने की सूचना मिली तो बुधवार सुबह से ही देवपुरा, सागोदा, राहसाली, भंवरखोल, नयागांव, गुदली, नीमखेड़ा, बंथली, शैरया बांसी, हीरापुर, कैमला, कोटड़ी सहित तलवास के किसान जमा हो गए। किसानों की कतार तलवास-आंतरदा सडक़ तक पहुंच गई। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सहकारी समिति व्यवस्थापक नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को आधार कार्ड व सहकारी डायरी पर दो बेग बांट रहे है।
खाद की गाड़ी आई तो उमड़ पड़ी किसानों की भीड़
जजावर. कस्बे में अलसुबह खाद की गाड़ी आने के साथ ही किसानों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि निजी डीलर के पास 780 यूरिया खाद के बैग आए। प्रत्येक किसान को दो-दो बैग का टोकन काटकर वितरित किया जा रहा है। कई किसान खाली हाथ लौटने से मायूस दिखे। किसानों की मांग है कि जल्द खाद का इंतजाम करवाया जाए।