24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधूरे कार्यों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

कुंवारती कृषि उपज मंडी का बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने औचक निरीक्षण करके मंडी सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 18, 2021

अधूरे कार्यों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

अधूरे कार्यों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

अधूरे कार्यों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश
रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी का बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने औचक निरीक्षण करके मंडी सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में जिला कलक्टर गुप्ता नीलामी के वक्त पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंडी के प्लेटफार्म, यार्ड, दुकानों के बाहर बनाई जा रही सडक़ों, नालियों के निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, आपणी रसोई, बैंक भवन, मंडी सचिव आवास, आढ़तियां संघ कार्यालय, सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। कई जगह पर अधूरे कार्यों को लेकर मंडी सचिव को जल्द उन्हें पूर्ण करवाने का निर्देश दिए। मंडी की संपर्क सडक़ पर पेचवर्क कार्य कई महीनों से नहीं होने का आढ़तिया संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया।
मंडी के ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को जारी करने को कहा गया। जिला कलक्टर के मंडी में अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचने के बाद मंडी की कई अव्यवस्थाएं नजर आई। जिनमें सुधार करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव रामविलास यादव ने जिला कलक्टर को मंडी कमेटी द्वारा करा रहे कार्यों का अवलोकन करवाया। उसके बाद अधूरे कार्यों को जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन सचिव
ने दिया।
आढ़तिया संघ अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी ने कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मंडी की बनाई गई संपर्क सडक़ में कई जगह छोड़ी गई खामियों को लेकर भी अवगत कराया। माहेश्वरी ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मंडी में आडी तिरछे घुमाव होने के चलते इनमें आए दिन दुर्घटनाएं होना, व्यापारियों के वाहनों का पलटने का सिलसिला जारी है। वहीं किसानों ने मंडी में आपणी रसोई पर खाने के टोकन काटने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने को लेकर मंडी प्रशासन को अवगत कराया। वही बैंक कार्य के लेनदेन आदि के बारे में व मंडी गेट के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर लोगों ने शिकायत की।
मंडी में खरीद शुरू, सरसों चने की आवक तेज
देईं. कृषि उपज मंडी देई में बुधवार को तीन दिवसीय अंतराल के बाद दुबारा खरीद शुरू हुई। मंडी में सरसों व चने की आवक तेज रही। रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार मंगलवार को बैंककर्मियों के हड़ताल पर जाने पर व्यापारियों ने नकदी की समस्या को लेकर नीलामी प्रकिया में भाग नहीं लिया था। इससे मंडी में दो दिन नीलामी नहीं हुई थी। बुधवार को दुबारा खरीद शुरू होने पर किसान अपनी जिंसों को लेकर मंडी पहुंचे। मंडी में 9840 कट्टे जिंस की आवक हुई। जिसमें गेहूं 17, सरसों 4700, चना 4530, मसूर 580, जौ 43 कट्टों की आवक हुई।