कापरेन. कोटा दौसा मेगा हाइवे बाझडली फाटक के समीप देर रात तीन बजे करीब लाखेरी की ओर खेल सामग्री लेकर जा रहे लोडिंग ऑटो को सामने से आ रहे सरसो के भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रोली ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस एवं कापरेन पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को कापरेन अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रेफर किया गया।कोटा में उपचार के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई वही अन्य घायल एक युवक का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार लोडिंग ऑटो
कोटा से खेल महोत्सव के तहत खेल सामग्री लेकर करवंर, लाबन में खेल सामग्री पहुचाने जा रहा था। इस दौरान बाझडली रेलवे फाटक के समीप सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रेक्टर ट्रोली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया वही चालक सहित सवार एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गए।दोनों को कोटा पहुचाया गया। जहाँ उपचार के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर लिया है। ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कापरेन पुलिस ट्रेक्टर ट्रोली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।