नोताडा.कस्बे में सोमवार शाम को तेजाजी दशमी के अवसर पर तीन दिवसीय श्री वीर तेजाजी महाराज के तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि रघुनाथ जी महाराज मठ मंदिर के महंत दास महाराज रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राकेश बोयत ने की विशिष्ट अतिथि के पाटन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा,पटेल शिवराज सिंह चौधरी,जल वितरण समिति अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, समाजसेवी मुकेश बोहरा,पंसस देव किशन मीणा, दिनबंध गौतम आदी मौजूद रहे। अतिथीगणों के द्वारा मेले का फिता काटकर सरस्वती माता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।मेला समिति की और से अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अतिथियों ने कहा की मेले हमारे संस्कृति को बनाए रखने वाले प्रमुख त्योहार है इनसे आपस में भाईचारा बढ़ता है।
वहीं उद्घाटन के बाद तेजाजी महाराज मेला मंच पर नागौरी टीम द्वारा एक शाम तेजाजी महाराज के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिससे कलाकारों ने तैजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां दी तो वहीं तेजाजी महाराज की घोड़ी नृत्य व भवाई नृत्य ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा । मंगलवार रात्रि को मेला मंच पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें राघव म्यूजिकल ग्रुप जयपुर की पार्टी प्रस्तुती देंगी।