
अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम
अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम
नमाना. नमाना पंचायत की सरपंच गंगाबाई मीणा ने अनुपयोगी पड़ी चरागाह भूमि में मनरेगा के तहत कार्य चलाकर पानी इकट्ठा करने के लिए तलाई खुदाई करवा दी है। जिससे अब इस भूमि पर लगाए गए पौधों में सिंचाई करने के काम में लिया जाएगा। सरपंच ने बताया कि नमाना पंचायत के पास नमाना रोड के निकट चरागाह भूमि में कुछ भूमि में तो पंचायत ने फलदार पौधे लगा दिए हैं। वहीं कुछ भूमि खाळनुमा बनी हुई थी। जिस पर कोई काम नहीं हो सकता था। उस जगह मनरेगा के तहत श्रमिक लगवा कर तलाई खुदाई का कार्य कराया गया है। जिसमें बरसात के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाएगा। इस कार्य में करीब सौ श्रमिकों को 90 दिन तक रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।
नमाना चरागाह भूमि पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे थे। बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा के सुझाव के बाद इस जगह पर मनरेगा के तहत तलाई खुदाई का कार्य शुरू किया है, जो अब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इससे बरसात में पानी इकट्ठा होगा।
गंगाबाई मीणा सरपंच नमाना
Published on:
24 Feb 2021 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
