25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम

नमाना पंचायत की सरपंच गंगाबाई मीणा ने अनुपयोगी पड़ी चरागाह भूमि में मनरेगा के तहत कार्य चलाकर पानी इकट्ठा करने के लिए तलाई खुदाई करवा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Feb 24, 2021

अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम

अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम

अनुपयोगी जमीन पर बनाई तलाई, श्रमिकों को भी मिला काम
नमाना. नमाना पंचायत की सरपंच गंगाबाई मीणा ने अनुपयोगी पड़ी चरागाह भूमि में मनरेगा के तहत कार्य चलाकर पानी इकट्ठा करने के लिए तलाई खुदाई करवा दी है। जिससे अब इस भूमि पर लगाए गए पौधों में सिंचाई करने के काम में लिया जाएगा। सरपंच ने बताया कि नमाना पंचायत के पास नमाना रोड के निकट चरागाह भूमि में कुछ भूमि में तो पंचायत ने फलदार पौधे लगा दिए हैं। वहीं कुछ भूमि खाळनुमा बनी हुई थी। जिस पर कोई काम नहीं हो सकता था। उस जगह मनरेगा के तहत श्रमिक लगवा कर तलाई खुदाई का कार्य कराया गया है। जिसमें बरसात के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाएगा। इस कार्य में करीब सौ श्रमिकों को 90 दिन तक रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।
नमाना चरागाह भूमि पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे थे। बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा के सुझाव के बाद इस जगह पर मनरेगा के तहत तलाई खुदाई का कार्य शुरू किया है, जो अब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इससे बरसात में पानी इकट्ठा होगा।
गंगाबाई मीणा सरपंच नमाना