
Proposed Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve: टाइगर के स्वागत के लिए यहां बनाए रास्ते
रास्तों, एनिकट और एनक्लोजर का किया निरीक्षण
बूंदी. प्रस्तावित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के नोटिफिकेशन का काम अब राज्य सरकार की ओर से किया जाना है। इसके पहले ही रामगढ़ में एनिकट, रास्ता सुधार, हर्बीवोर और बाघिन को शिफ्ट करने के लिए एनक्लोजर बनाया जा रहा है।
शुक्रवार को विधायक भरत सिंह, मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव, उपवन संरक्षक आलोकनाथ गुप्ता, एसीएफ तरुण मेहरा, क्षेत्रीय वन अधिकारी जैतपुर धर्मराज गुर्जर, रामगढ़ रेंज के रेंजर रामप्रसाद बोयत, रामगढ़ क्षेत्र निर्धारण समिति के सदस्य वि_ल कुमार सनाढ्य ने दौरा किया। एसीएफ मेहरा ने बताया कि जैतपुर से रामगढ़ में प्रवेश किया और अंदर के रास्तों से होते हुए टाइगर हिल पहाड़ी से होते हुए बाहर निकले। इस दौरान यहां एनक्लोजर को देखा, जहां बाघिन और हर्बीवोर छोड़े जाने हैं। इसके साथ ही हाल ही में बनाए गए रास्तों का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि रामगढ़ में मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग के लिए रामगढ़ के रास्तों को सुधारा गया है।
झरबंधा का देखा तालाब
कई सालों से पानी के अभाव के चलते वन विभाग ने झरबंधा के तालाब में एनिकट का निर्माण कराया है। इसके चलते यहां अब पानी की अच्छी उपलब्धता हो गई है। अधिकारियों को कहना है कि यहां अब 12 माह पानी भरा रहेगा। जिससे वन्यजीवों को भी पानी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही अभयारण्य में जूलीफ्लोरा की स्थिति को भी देखा। यहां कई क्षेत्रों से जूलीफ्लोरा को भी हटाया गया है।
कार की टक्कर से सडक़ किनारे खड़े ट्रक चालक की मौत
डाबी . क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिजौलिया से कोटा की ओर सेंड स्टोन भरकर आ रहे ट्रक चालक आरोली का झोपड़ा थाना बिजौलिया निवासी गंगाराम बंजारा (52) फहतेपुरा रॉयल्टी नाका के सामने रुका। यहां चालक गंगाराम ट्रक से उतरकर दूसरी तरफ रॉयल्टी कटवाने चला गया। रॉयल्टी कटवाकर सडक़ किनारे खड़े चालक को कोटा की ओर आती कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे बिजौलिया लेकर गए, जहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। भीलवाड़ा में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।
Published on:
29 Jan 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
