बूंदी। कजली तीज मेला मंच पर आज गुरुवार को कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल चांद कादरी मुंबई वालों अपनी टीम के एक से बढकर एक कलाम पेश किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर कानू खां बुधवाली ने कहा कि कजली तीज महोत्सव का मेला हमारी गंगा जमुनी तहजीब का एक नायाब नमूना है, उन्होंने नगर परिषद द्वारा आयोजित तीज मेले के बहतरीन आयोजन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दुकानदार भी खुश किस्मत हैं जिन्हें मेले के माध्यम से यहां रोजगार का अवसर मिला है। बुधवाली ने कहा कि आज कव्वाली कार्यक्रम में मशहुर कव्वाल चांद कादरी और उनकी टीम द्वारा यहां सूफियाना कलाम पेश किया जाएगा। जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिलेगी। सूफियाना कलाम वो होता है जिसमें अमन चैन सामाजिक सौहार्द भरा हुआ हो। इसमें हमारी वतन परस्ती, गंगा जमुनी तहजीब, भाईचारा, व इंसानियत का पैग़ाम देती है, यहां मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा व अन्य धर्म ग्रंथ वलियो के संदेश का कलाम पेश होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरबन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि हाजी नुरूद्दीन पुर्व चेयरमैन वक्फ बोर्ड बूंदी रहे।
इससे पहले सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया एवं तीज में समिति के सदस्य पार्षद टीकम जैन, अनवर हुसैन, इरफान इलू, साबिर अली, मोहम्मद रईस, मानस जैन, मोइनुद्दीन, मोनिका शेरगडिया,भगवान नुवाल, पुर्व पार्षद राजेश शेरगडिया, इकरामुद्दीन बबलू, बाबू भाई सरपंच जमीतपुरा, मोहसिन बैग, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, शैन्की नुवाल आदी द्वारा तीज मेला मंच पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर इस्तक़बाल किया।
ये किये खास कलाम पेश
मेरी जान जाए वतन के लिए…….
दूल्हा बना है ख्वाजा अजमेर की बस्ती में………
सारे बोलो या अली या अली…….
मोहम्मद ना होते तो कुछ भी ना होता……
दम मदार बेड़ा पार……..
दिल गया दिल गया……….