10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग,लगाई ढोक-video

शहर के बाणगंगा पहाड़ी पर स्थित चौथमाता के दरबार में सोमवार को तिल चौथ पर दर्शनों के लिए श्रद्धा का रैला उमड़ गया। कोई जयकारों के बीच तो कोई ढोक लगाता हुआ माता के दरबार में पहुंचा।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 29, 2024

माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग,लगाई ढोक-video
बूंदी. शहर के बाणगंगा पहाड़ी पर स्थित चौथमाता के दरबार में सोमवार को तिल चौथ पर दर्शनों के लिए श्रद्धा का रैला उमड़ गया। कोई जयकारों के बीच तो कोई ढोक लगाता हुआ माता के दरबार में पहुंचा। हर किसी के चेहरे पर माता के दर्शन पाने की होड़ सी नजर आई। ठिठुरती सर्दी और भजनों पर नृत्य करते चलते माता के भक्तों में आपार उत्साह देखा गया।

भक्तों के दर्शन को देखते हुए पुलिस के माकूल बंदोबस्त रहे। तेज गलन भी श्रद्धालुओं के आस्था को रोक नहीं सकी। मंदिर में तडक़े शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। पग-पग पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से भंडारे लगाए गए। मेला परिसर लोगों से अटा रहा।

बूंदी जिले सहित हाड़ौती व आस-पास दूर-दराज गांव में भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे। गलन होने पर भी श्रद्धालुओं की गति मंद नहीं हुई। माता के जयकारों के साथ श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। मत्था टेका और खुशहाली की प्रार्थना की। वाहनों को पुलिस ने दूर ही रोक लिया गया, ऐसे में श्रद्धालु पैदल ही दर्शन करने पहुंचे। डीजे की धून पर भक्त झूम उठे।