मंडी में ट्रॉली से 23 धान की बोरियां चोरी-video
रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में मंगलवार रात को आढ़तिया की दुकान के बाहर खड़ी एक व्यापारी की धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से 23 बोरी धान की बोरियां चोर चुरा ले गए। मंडी में कार्यरत फर्म रामलाल राजेश कुमार के ट्रैक्टर चालक ने रात्रि को 9:30 बजे करीब धान की ट्रैक्टर ट्रॉली लोड करके गोदाम में ले जाने के लिए दुकान के सामने खड़ी की थी।
रात्रि के समय ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर वहां से अपने घर चला गया। बुधवार सुबह जब ट्रैक्टर चालक ने आकर ट्रॉली को देखा तो उसमें से ट्रॉली के पीछे के हिस्से में से 23 बोरी धान की चोरी हुई मिली। ऐसे में उसने इसकी सूचना अपने मालिक राजेश सैनी को दी, जिस पर सैनी ने मंडी में दुकानों के आसपास व गेट पर लग रहे सीसीटीवी कैमरा को देखा। वही इस मामले को लेकर पीडि़त ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है।
किसान को पकड़ा पुलिस को किया सुपुर्द
कृषि उपज मंडी में मंगलवार रात को धान की ट्रैक्टर ट्रॉली खाली करते समय मंडी के सुरक्षाकर्मियों ने एक किसान को एक व्यापारी की धान के ढेर पर बोरी खाली करते हुए पकड़ा। बाद में यहां कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने उक्त किसान को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि यहां पर मंडी में रात्रि के समय धान खाली करते वक्त एक किसान ने अपने धान का ढेर करने के बाद में उसके पास में ही लग रही व्यापारी की बोरी में से एक बोरी खाली की,जिसे पडकऱ पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला
मंडी में लगातार हो रही चोरियों को लेकर व्यापारियों व आढ़तियों में आक्रोश व्याप्त है। मंडी में कारोबार करवाने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर मंडी खुलने के बाद लगातार सिलसिले वार हो रही चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। शनिवार को भी दिनदहाड़े आढ़तिया की दुकान से 5 लाख की चोरी हो जाने के बाद अभी पुलिस उसका खुलासा नहीं कर सकी। फिर चोरों ने मंगलवार रात्रि को ट्रॉली से धान की बोरिया उड़ाने के बाद में अभी यहां व्यापार करने वाले लोगों में भय बना हुआ है।