15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

video: मेगा हाइवे पर ट्रेलर मेटाडोर की टक्कर, एक की मौत तीन घायल

कोटा दौसा मेगा हाइवे कापरेन बायपास पर अल सुबह ट्रेलर व मेटाडोर की टक्कर में मेटाडोर सवार एक युवक की मौत हो गई वही तीन जने गम्भीर घायल हो गए।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 20, 2023

video: मेगा हाइवे पर ट्रेलर मेटाडोर की टक्कर, एक की मौत तीन घायल
कापरेन. कोटा दौसा मेगा हाइवे कापरेन बायपास पर अल सुबह ट्रेलर व मेटाडोर की टक्कर में मेटाडोर सवार एक युवक की मौत हो गई वही तीन जने गम्भीर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे करीब लाखेरी की ओर से आ रही मेटाडोर ने कापरेन बायपास पर आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मेटाडोर सवार एक युवक महेश माली (45) निवासी जलोखरा गंगापुर सिटी की मौके पर ही मौत हो गई। वही चालक सहित तीन अन्य साथी गम्भीर घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मेटाडोर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने मदद की ओर घायलों को एक साइड पर किया। साथ ही 108 को सूचना दी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ओर घायलों को कापरेन अस्पताल पहुचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

घायलों के परिजनों के आसपास पहुंचने पर तीनों घायलों को कोटा रैफर किया गया। वही सूचना मिलने पर कापरेन पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक के शव को कापरेन अस्पताल पहुंचाया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। दुर्घटना में घायल हुए नवल माली ने बताया कि गौशाला में भूसा लाने के लिए गंगापुर से बीती रात को नो बजे करीब मेटाडोर लेकर रवाना हुए थे।

कापरेन के अड़ीला से भूसा लेकर वापस जाना था लेकिन अल सुबह पांच बजे कापरेन बायपास मेगा हाइवे पर पेप्सी प्लांट के सामने आगे तेज गति से चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी। मेटाडोर के ट्रेलर में घुसने से दुर्घटना हो गई। एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक यादराम माली सहित तीनो घायल हो गए। डॉ. राजेश मीणा ने बताया कि तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।