डाबी. ग्राम पंचायत लाम्बाखोह व श्रीराम नवयुवक मण्डल के सयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। लाम्बाखोह में आयोजित बाबा रामदेव मेले में आकर्षक झांकियों के साथ बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण से आरम्भ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई मेला प्रांगण पहुंची। यहां बजरंग व्यायाम शाला ङ्क्षसगोली पहलवानों द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। मेला प्रांगण पर भैरव राक्षस के पुतले की पूजा अर्चना के पश्चात दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक डोगरा रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया, सरपंच भंवर कंवर, मेला कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी, मालव धाकड़ विकास समिति जिलाध्यक्ष गोपाल धाकड़, समाज सेवक विक्रम ङ्क्षसह हाड़ा, वरिष्ठ नेता चवन्न लाल गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन आज
बाबा रामदेव मेले में गुरुवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन में गीतकार प्रेम शास्त्री, हास्य कवि अंदाज हाड़ौती, हास्य गीतकार लक्ष्मण शर्मा, भैरू चौहान, ओज कवि अजय ङ्क्षहदुस्तानी, पुरुषोत्तम पोरस, कवयित्री कीर्ति विशेष शामिल होंगे।