
शिविर संभागियों को लेङ्क्षसग, पायनियङ्क्षरग, गांठों का दिया प्रशिक्षण
बूंदी. स्काउट-गाइड की ओर से आयोजित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को किशोर बालक-बालिकाओं को स्काउट गाइड कला के साथ, व्यक्तित्व उन्नयन का प्रशिक्षण दिया। उन्हें तनाव प्रबंधन के गुर सीखे। फ्री बीइंग मी अन्तरराष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम के तहत समन्वयक सर्वेश तिवारी ने प्रायोगिक सत्र में किशोर- किशोरियों को शैक्षणिक दबाव, प्रतिस्पर्धात्मक तनाव, मनोवैज्ञानिक असंतुलन के प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। शिविर संचालक भंवर लाल चौधरी ने शिविर संभागियों को लेङ्क्षसग, पायनियङ्क्षरग, गांठों का प्रशिक्षण दिया। स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग, प्रशिक्षक सियाराम साहू, रमेशचंद मीणा, नंदकिशोर शर्मा, देवेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा, हरलाल मीणा, सुरेशचंद, गाइड कैप्टन उमा हाड़ा, शोभाकंवर एवं मैना मीणा आदि मौजूद रहे।
बूंदी टीम ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
बूंदी. राजस्थान टीम ने 40 वीं सीनियर नेशनल शूङ्क्षटग बॉल चैंपियनशिप अबोहर पंजाब में कांस्य पदक जीता। टीम का चयन 20 मार्च को ट्रॉयल रखकर बूंदी में किया गया था। 39 वीं सब जूनियर चैंपियनशिप गाजियाबाद यूपी में हुई थी जिसमें गोल्ड मेडल जीता था। 40 वीं जूनियर बॉयज चैंपियनशिप नासिक में रजत पदक जीता। सीनियर बॉयज फेडरेशन कप बोधगया बिहार में भी टीम ने कांस्य पदक जीता। प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि टीम में बूंदी के सोनू उर्फ उमेश चरण गौतम एवं शुभम शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया।
स्नेह मिलन समारोह में हुए शामिल
बूंदी. मोती नगर विकास समिति की ओर से हुए स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि सभापति मधु नुवाल थी। अध्यक्षता पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद देवराज गोचर थे। मोती नगर में सीवरेज कम्पनी व चम्बल पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों को ठीक कराने की मांग रखी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक, उपाध्याय संजय शर्मा, राकेश कुमार, प्रेमशंकर सोनी आदि मौजूद थे।
Updated on:
29 Mar 2022 05:53 pm
Published on:
29 Mar 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
