
सर्वर डाउन होने से धीरे हुआ खाद का वितरण
सर्वर डाउन होने से धीरे हुआ खाद का वितरण
900 में से 308 बैग यूरिया का ही हुआ वितरण
पेच की बावड़ी. सहकारी समिति पर यूरिया खाद लेने के लिए गुरुवार को किसानों की भीड़ रही। देर शाम तक केवल 308 बैग यूरिया का वितरण हो पाया, जिससे कई किसानों को बिना खाद लिए लौटना पड़ा। गुरुवार को सुबह से ही सहकारी समिति परिसर में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू हो गया था। किसानों ने पॉश मशीन से धीमी गति से हो रहे खाद वितरण को लेकर नाराजगी जताई।
खटकड़. कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह से ही किसानों का आना शुरू हो गया। कार्यालय खुलने तक किसानों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन खाद कम होने से दर्जनों किसानों को बिना खाद के लौटना पड़ा। सहकारी समिति में बुधवार को यूरिया खाद के 450 बैग आए थे, जिनका गुरुवार को वितरण किया गया। समिति व्यवस्थापक ने सदस्य किसानों को पांच - पांच बैग वितरण किया। अब भी लगभग तीन दर्जन सदस्य किसान और इतने ही अन्य किसान बिना खाद लिए निराश लौटे।
Published on:
26 Nov 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
