बूंदी. छोटीकाशी बूंदी के ऐतिहासिक कजली तीज मेले का श्रीगणेश शनिवार को शहर में निकाली जाने वाली कजली तीज माता की सवारी के साथ होगा। इसी के साथ मेला प्रांगण में 16 दिवसीय मेले का आगाज हो जाएगा। दो दिन शहर में शोभायात्रा निकलेगी।
पहले दिन शनिवार को शाम 5 बजे तीज माता की सवारी बालचंदपाड़ा स्थित रामप्रकाश टॉकीज से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगी। जो शहर के नाहर का चौहट्टा, तिलक चौक, सदर बाजार, चौगान गेट, सब्जीमंडी रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, नगर परिषद के सामने, खोजागेट रोड़ होती हुई मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंचेगी। जहां अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा,जिला कलक्टर डॉ.रङ्क्षवद्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक जय यादव होंगे। शुक्रवार को सभापति मधु नुवाल ने अपने पार्षदों के साथ सवारी मार्ग का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह रहेगा शोभायात्रा में आकर्षण
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि शोभायात्रा में बाबा बलवंत ङ्क्षसह जी का रथ शामिल होगा। इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चलेंगे। इसी के बीच विभिन्न स्वर लहरिया बिखेरते हुए बैंडबाजे चलेंगे। वही शोभायात्रा में रामदरबार, गणेश जी, परशुराम भगवान व काली माता की झांकियां बग्गी में सवार रहेगी। वही कैलाश पर्वत पर रावण स्तुति एवं महाकाल, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, नारायण विराट व राधाकृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी शाही घुडसवार, घोड़े, बग्गी एवं गोपी मयूर पंख की झांकियां, पंजाब पाइप व मश्क बैंड एवं अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगे।
पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे पार्षद
नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने बताया कि तीज माता की सवारी के दौरान सभी महिला पार्षद लहरिया साड़ी व पुरुष पार्षद लहरिया पगड़ी और सफेद कुर्ता पजामा पहने शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा में सभी समाजबंधु पारंपरिक वेशभूषा में
शामिल होंगे।