
प्रशासन ने इटीएस मशीन से कराया सीमाज्ञान
प्रशासन ने इटीएस मशीन से कराया सीमाज्ञान
पालिका की आबादी भूमि के सात खसरा नम्बरों का मामला
न्यायालय के निर्णय की पालना कराया सीमाज्ञान
नैनवां. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को उच्च न्यायालय के निर्णय पर नैनवां कस्बे के उनियारा रोड पर नगरपालिका की आबादी भूमि के सात खसरा नम्बरों का भू-प्रबंधन विभाग की टीम के साथ इटीएस मशीन से सीमाज्ञान करवाया। राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर ने पीआईएल प्रीटिशन में 9 दिसम्बर 2020 को पारित निर्णय की पालना में विवादग्रस्त भूमि का भू-प्रबंधन विभाग के मय इटीएस मशीन से सीमाज्ञान कराने के आदेश पर जिला प्रशासन ने नैनवां तहसीलदार से टीम का गठन करवाकर सीमाज्ञान करवाया। तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश पर टीम गठित कर भू-प्रबंधन विभाग की टीम से इटीएस मशीन से सीमाज्ञान करवा दिया। सीमाज्ञान की रिपोर्ट टीम द्वारा दो दिन बाद उपलब्ध करवाई जाएगी। रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी जाएगी।
रिडकोर ने हटाया अतिक्रमण
इंद्रगढ़. कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर इंद्रगढ़ में बाइपास पर सडक़ के दोनों ओर रिडकोर द्वारा अवाप्त की गई भूमि पर जबरन किए गए पक्के अतिक्रमण को रिडकोर के अधिकारियों ने सोमवार को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। रिडकोर के अधिकारियों ने करीब 1 सप्ताह पहले अतिक्रमियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
जिनको रिडकोर के अधिकारी ने ध्वस्त करा दिया। यहां अतिक्रमियों ने दुकानों के आगे टीनशेड, गार्डन, पक्के रैंप, चबूतरे आदि बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था।
प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम खेरूणा का किया दौरा
रामगंजबालाजी. रामनगर पंचायत के चुनाव आदर्श गांव का सोमवार को मायजा के सरपंच निर्मला कंवर के नेतृत्व में वार्ड पंचों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने राजस्थान के प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम खैरूणा का एक्सपोजर विजिट किया। प्रतिनिधिमंडल में के. पाटन सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र जैन, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र चौधरी, एसआरजी हनुमान प्रसाद आदि सम्मिलित रहे। खेरूणा सरपंच बबीता, ग्राम के पटेल दुर्गालाल सैनी ने अवलोकन करवाया। पंचायत समिति बूंदी विकास अधिकारी जगजीवन, सहायक विकास अधिकारी राजीव शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र वर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर दुर्गाशंकर मीणा ने जानकारी दी।
Published on:
21 Dec 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
