26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस्तावेज जमा करवाने के लिए भटक रहेे किसान

सिंचित क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद किसान अब मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। दस्तावेज तैयार करवा कर कृषि विभाग तक दस्तावेज पहुंचाने के लिए कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 13, 2021

दस्तावेज जमा करवाने के लिए भटक रहेे किसान

दस्तावेज जमा करवाने के लिए भटक रहेे किसान

दस्तावेज जमा करवाने के लिए भटक रहेे किसान
ई-मित्र केन्द्र पर मनमानी राशि वसूलने का आरोप
केशवरायपाटन. सिंचित क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद किसान अब मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। दस्तावेज तैयार करवा कर कृषि विभाग तक दस्तावेज पहुंचाने के लिए कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इसके बाद भी किसानों को दस्तावेज ऑनलाइन करवाने की कहा जा रहा है। पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ई-मित्र में दस्तावेज बनाने के लिए किसानों की भीड़ लगी हुई है। जखाणा गांव के किसान सोनू मीणा ने बताया कि वह फसल मुआवजा के कागज बनवाने के लिए यहां आया था।
आरोप है कि जमाबंदी की नकल मांगने पर 20 रुपए मांगे तो उसने बाहर से नकल 10 रुपए में निकलवा कर लगाई। इसी गांव के शंभूलाल ने बताया कि उनके आवेदनों को जमा नहीं किया गया और पहले ग्राम सेवक के हस्ताक्षर करवाने के लिए कहा। वार्ड पार्षद अशोक बाई ने आरोप लगाया कि ई-मित्र के देखरेख के लिए नियुक्त प्रोग्रामर वैभव दीक्षित आए तो वह लोगों को निकालने लग गए। शिकायत करने पर महिलाओं से अभद्रता की। बाद में इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी को भी की गई।
मैंने कोई भी असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं किया। यहां पर ई मित्र केंद्र पर अधिक पैसे वसूली करने का आरोप भी निराधार है।
वैभव दीक्षित, प्रोग्रामर आईटी सेल पंचायत समिति केशवरायपाटन
दीक्षित ने किया अपमान
पंचायत समिति में संचालित ई-मित्र केंद्र पर स्वयं के खेत में हुए नुकसान के लिए मुआवजे के लिए दस्तावेज बनाने गई थी। केंद्र के बाहर बैठी हुई थी। साथ में और भी महिलाएं थी। इसी बीच प्रोग्रामर वैभव दीक्षित आया और बाहर निकलने के लिए कहा। असभ्य भाषा का प्रयोग कर बाहर निकाल दिया।
अशोका पार्षद केशवरायपाटन