हिण्डोली. बूंदी टनल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवार सुबह सीमेंट से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई ।जिससे अफरातफरी मच गई ।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर को ट्रेलर चालक सीमेंट के बैग लेकर कोटा से जयपुर की ओर ले जा रहा था ।तभी बूंदी टनल के पास अचानक टेलर के टायरों में आग लग गई। ट्रेलर में आग लगते ही चालक व परिचालक उतर कर भाग गए। वही रोड वन वे कर दिया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में हाईवे मोबाइल के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस मौके पर पहुंची व दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। सूत्रों ने बताया कि ट्रेलर में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।