
ई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन, क्रिकेट व बेडमिंटन में विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान
बूंदी. अभिभाषक परिषद में ई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन, संभाग स्तरीय अधिवक्ता टूर्नामेंट में बूंदी बार के क्रिकेट व बेडमिंटन में विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह का आयोजन देवपुरा के एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा थे। अध्यक्षता जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त होने वाले पारिवारिक न्यायाधीश अजय शर्मा थे।
अतिथियों ने ई लाइब्रेरी का कार्यक्रम स्थल से ही वर्चुअल उद्घाटन किया। बूंदी बार कार्यालय के लिए बूंदी बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल शर्मा की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा का व ई लाइब्रेरी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रङ्क्षवद्र सहाय सक्सेना की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनके पुत्र भूपेंद्र सहाय सक्सेना एडवोकेट व प्रिया सहाय का भी सम्मान किया गया।
इसके बाद संभाग स्तरीय अधिवक्ता खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बूंदी बार के खिलाडिय़ों का माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बैडङ्क्षमटन में विजेता पंकज दाधीच,युगल बैडङ्क्षमटन में पंकज दाधीच व निकिता चतुर्वेदी, उपविजेता रानू खंडेलवाल व मनीष वैष्णव तथा क्रिकेट में उपविजेता रहने पर कप्तान नफीसुर्रहमान,पंकज दाधीच ,मुकेश शर्मा, गीतेश पंचोली,हेमराज मीणा,दीनदयाल मीणा ,अशोक मीणा, शुभम जैन, आकाश सक्सेना ,योगेंद्र दाधीच,महेश ताखर का सम्मान किया गया।
इसके पश्चात बार अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने ई लाइब्रेरी के गठन, हाडोती संभाग स्तरीय अधिवक्ता खेलकूद प्रतियोगिता में बूंदी बार के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया। पोक्सो न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने बूंदी में अपने अनुभव साझा किए। जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने बूंदी शहर को हेरिटेज से संपन्न शहर बताया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सहसचिव कविता कहार,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लाठी, पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र कुमार वर्मा आदि अधिवक्ता थे। बार उपाध्यक्ष नारायण ङ्क्षसह गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। प्रेस को यह जानकारी अभिभाषक परिषद बूंदी के मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी।
Published on:
29 Feb 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
