
बिना अनुमति पेड़ काटने पर जताई नाराजगी
बिना अनुमति पेड़ काटने पर जताई नाराजगी
रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच केनाल की अंधेड वितरिका पर चल रहे पक्के निर्माण कार्यों का सोमवार को पंचायत समिति सदस्य ने निरीक्षण किया।
पंचायत समिति सदस्य सुनल मीणा ने अधेड़ वितरिका पर लालपुरा के निकट नहर पर लगाई जा रही टाइलों में नदियों की काली बजरी काम में लेने का विरोध किया। मीणा ने ठेकेदार को तय मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। सरकार की ओर से जारी निविदा के अनुसार ही निर्माण सामग्री लगाने को कहा। ठेकेदार की ओर से बनाई गई हाड़ों का पीपल्दा, लीलेड़ा व्यासान, कोथ्या, बथवाड़ा के निकट बनाई गई पक्की पुलिया के निर्माण कार्य के बाद में वहां पर पड़े अधूरे कार्यों को पूरा करने को कहा। लालपुरा के निकट की कच्ची दीवार पर लगे नीम के पेड़ निर्माण कार्य के दौरान बिना अनुमति काटने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने सीएडी के अधिशासी अभियंता को फोन पर शिकायत की।
बिजली के तार टूटकर गिरे, एक की मौत
तालेड़ा. क्षेत्र के देलुन्दा गांव में लाइट के तार टूटकर गिरने से मौके पर एक जने की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देलुन्दा निवासी इश्हाक मोहम्मद (42) अपने मकान के बाहर खड़ा था, तभी मकान के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन के तार टूट कर गिर गए। जिसकी चपेट में आने से इश्हाक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव का कोटा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं समाजसेवी अर्जुन मीणा ने अकाल मौत पर परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की।
Published on:
13 Jul 2021 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
